Abhi Bharat

सीवान : मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय के एआईजी प्रशांत कुमार के पैतृक आवास पर एसवीयू की रेड

सीवान से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को पटना से आई स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय में एआईजी के पद पर कार्यरत प्रशांत कुमार के पैतृक आवास पर रेड मारते हुए घंटो छापेमारी की.

बता दें कि प्रशांत कुमार का पैतृक आवास महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा मुहल्ले में है. उनके पिता कामश्वर प्रसाद सिंह और माता उर्मिला सिंह दोनो सरकारी शिक्षक थे. एसवीयू की टीम ने करीब दो घंटे की छापेमारी में उनके घरवालों से गहन पूछताछ की और घर में मौजूद नकदी, आभूषण और कागजातों की जांच पड़ताल भी की.

वहीं टीम के अधिकारी ने बताया कि आय से अधिक की संपत्ति के मामले में एआईजी प्रशांत कुमार के मुजफ्फरपुर और पटना के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.