Abhi Bharat

सीवान : आरा में तैनात पुलिस कर्मी के बेटे की हत्या, दाहा नदी से मिला शव

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शहर के शास्त्री नगर दाहा नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान आरा में तैनात बिहार पुलिस कर्मी नागेंद्र राय के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है, जो इंटर का छात्र था.

बता दें कि कुणाल अपने बड़े भाई के साथ महादेवा के वार्ड नम्बर 16 स्थित अपने चाचा-चाची के घर मे रहता था. वह शनिवार की शाम छः बजे से घर से लापता था. जिसके बाद से ही उसके चाचा-चाची उसकी तलाश कर रहे थे और दाहा नदी में डुबो कर उसकी हत्या किए जाने की आशंका भी जताया रहे थे. वहीं रविवार की सुबह उसका शव शास्त्री नगर दाहा नदी से बरामद भी किया गया.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन दाहा नदी पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि आंदर थाना क्षेत्र के बहुलिया गांव में उसका पैतृक गांव है और वहां के सतेंद्र राय, वीरेंद्र राय, अमरेंद्र राय, शोभित राय और अंकित रॉय से ज़मीनी विवाद चल रहा था. शनिवार को मामले की कोर्ट में तारीख थी, जिसमे ये सभी लोग आये थे और तभी से कुणाल लापता था. उनका कहना है कि उपरोक्त अभियुक्तों ने पहले भी कुणाल और उसके भाई की हत्या करने की कोशिश की थी और नाकाम रहने पर दुबारा हत्या किए जाने की धमकी भी दी थी. जिसकी शिकायत आंदर थाना में कई गई थी, बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की और उन्होंने साजिश के तहत कुणाल को दाहा नदी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (निरंजन कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.