सीवान : जेनरल स्टोर व्यवसायी के पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
सीवान से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ गांव में शुक्रवार की रात घटी.
बताया जाता है कि कैलगढ़ निवासी जेनरल स्टोर व्यवसायी सोना लाल साह के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शुक्रवार की रात्रि तकरीबन 9:30 बजे अपने दुकान का समान बड़हरिया से खरीद कर घर लौट रहा था. इसी बीच रोहित को पीछा करते हुए अपराधियों ने दरवाजे पर उतरने के दौरान गोली मार दी और फिर लगातार फायर करते हुए फरार हो गए. इधर गोली लगने के बाद रोहित तुरंत गिर पड़ा. गोलियों की आवाज सुनकर तुरंत परिजन बाहर आए देखा कि रोहित दर्द से कराह रहा था. रोहित को सीने के बाएं तरफ गोली लगी हुई थी.
वहीं आनन-फानन में परिवार वालों ने इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने रोहित की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. परंतु परिजन रोहित को पटना जाने की स्थिति नहीं होते देख सीवान के निजी ओम साईं नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां घायल रोहित का इलाज जारी है.
इधर सूचना पाकर मौके पर एसआई राजेश कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर गहनता पूर्वक जांच में जुटे हुए है. परिजनों की मानें तो रोहित सीधा-साधा युवक है और अपने व्यवसाय में ही लगा रहता था. दो भाइयों में सबसे छोटा था हमेशा की तरह बड़हरिया बाजार से अपनी दुकान की सामग्रियों की खरीदारी कर घर लौट अपनी मोटरसाइकिल से समान अपने दरवाजे पर उतार रहा था. तभी दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.