सीवान : सरस्वती मूर्ति विसर्जन कर लौटने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रैक्टर, छः लोग झुलसे
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन कर वापस आ रहे एक ट्रैक्टर के हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से ट्रैक्टर पर सवार करीब आधा दर्जन लोग करंट से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैशाखी गांव के समीप घटी.
बताया जाता है कि शुक्रवार को बंगाली पकड़ी गांव से सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन हेतु लड़के ट्रैक्टर से गए थे. विसर्जन कर वापस आने के दौरान ट्रैक्टर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे पूरे ट्रैक्टर में करंट प्रवाहित हो गया और ट्रैक्टर पर सवार छः लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में सभी को सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.
फिलवक्त सभी का इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद सदर एसडीओ और एसडीपीओ भी सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लिए और घायलों की स्थिति का जायजा लिया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.