Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में नल-जल योजना के लिए स्थल का हुआ चयन, जल्द शुरू होगा कार्य

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत अरण्डा पंचायत के वार्ड संख्या 12, 07, 06 तथा 09 में नल-जल योजना के तहत बोरिंग व स्ट्रक्चर निर्माण के लिये मंगलवार को हसनपुरा बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह व सीओ प्रभात कुमार द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया.

बता दें कि भूमि निरीक्षण के क्रम मे अरंडा वार्ड संख्या 06 ब्रह्म स्थान के लोगों ने नल-जल योजना के लिये स्थल चयन पर यह कहते हुये आपति जताई कि पूरे मुहल्ले में शादी-विवाह एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमो के लिये यही एक जगह है, यहा निर्माण कार्य होने से सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमो के आयोजन में परेशानी होगी. ग्रामीणों के आग्रह पर अधिकारियों द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये अरंडा वार्ड संख्या 06 के नल-जल के बोरिंग के लिये अण्डा नरसिंह स्थान के समीप स्थल का चयन किया गया. जहां अब जल्द ही आगे का कार्य शुरू किया जाएगा.

इस दौरान अरंडा वार्ड संख्या 07, 09 तथा मलाहीडीह वार्ड संख्या 12 में नज-जल योजना के लिये स्थल का चयन किया गया. मौके पर पुअनि रामाये सोरेन, सीआई ओंकारनाथ राम, सात निश्चय योजना के कनीय अभियंता बलिंद्र पंडित समेत संबंधित वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.