सीवान : दुकान से डायपर खरीदने गई बच्ची से छेड़खानी मामले में एसडीपीओ ने किया सुपरविजन
सीवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव में डायपर खरीदने गई 10 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ तथा शिकायत करने पहुचे परिजनों को हथियारों का भय दिखा डराने-धमकाने मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर मंगलवार को सीवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय द्वारा सुपरविजन किया गया. इस दौरान एसडीपीओ द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर बच्ची व उसके परिजनों का बयान दर्ज किया गया.
बता दें कि मामला रविवार संध्या छः बजे का है. जब बच्ची गांव के ही दुकान से डायपर खरीदने गई थी. जिसके बाद बच्ची के चाचा अलाउद्दीन कुंजड़ा द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही धनु प्रसाद, रोशन प्रसाद, गोलू प्रसाद उर्फ रितिक, सोनू प्रसाद, चंदन प्रसाद, परमात्मा माली, सुनील पाठक तथा स्थानीय मुखिया पति मोतीलाल प्रसाद को नामजद करते हुये छेड़खानी करने और पूछताछ व की शिकायत करने पर मुखिया पति व उनके गुर्गो द्वारा लाठी-डंडे व शक्तिमान बंदूक लहराते हुये धमकाने को ले प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
वहीं मुखिया पति मोतीलाल प्रसाद ने बताया कि घटना पूरी तरह गलत व मन गढ़ंत है. उन्होंने कहा कि बच्ची दुकान में चोरी करती पकड़ी गई थी, जिसकी शिकायत दुकानदार मेरे भतीजे ने बच्ची के घरवालों से की तो वे झगड़ा करने लगे और दबंग राजद नेता के इशारे पर मेरे ऊपर झूंठी प्राथमिकी भी दर्ज करा दी. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.