Abhi Bharat

सीवान : राजद नेता से जान-माल की सुरक्षा को लेकर अरंडा पंचायत के मुखिया पति ने एसपी से लगाई गुहार

सीवान से बड़ी खबर है, जहां हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत के मुखिया पति मोतीलाल प्रसाद द्वारा आरक्षी अधीक्षक को आवेदन दे राजद नेता से अपने तथा अपने परिवार के जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मिली जानकारी के अनुसार, मुखिया पति ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरे भतीजा धनु कुमार की जेनरल स्टोर की दुकान है. रविवार संध्या करीब पांच बजे उसके दुकान पर गांव के ही तहाजुद्दीन कुंजड़ा की पुत्री शाहनाज खातून समान खरीदने आई और कुछ समान चुरा कर भागने लगी. जब मेरे भतीजे ने इसकी शिकायत शाहनाज के माता-पिता से की तो वे लोग उससे बहस करते हुये उलझ गये. इसी बीच कई आपराधिक मामलों एवं हसनपुरा में हिन्दू-मुस्लिम दंगा भड़काने के आरोपी एमएचनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी राजद नेता हामिद रजा खान उर्फ डब्लू खान वहां अपने सैकड़ो आदमियों के साथ पहुच हंगामा करते हुये, जान से मारने तथा घर को आग के हवाले करने की धमकी देने लगे. इतना ही नहीं उसके बाद उक्त लड़की के परिजनों को उकसा मेरे समेत आठ लोगो को आरोपित करते हुये छेड़खानी का झूठा केस दर्ज करवा दिया.

वहीं मुखिया पति ने यह भी आरोप लगाया है कि जब मैं डब्लू खान पर जान से मारने की धमकी देने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने एमएच नगर थाने पहुचा तो थानाध्यक्ष द्वारा मेरा एफआईआर न कर उल्टे मुझे तथा मेरे परिवार पर ही झूठा मुकदमा कर दिया गया. इस घटना से मैं और मेरे परिजन काफी डर के साये में जीने को विवश है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि राजद नेता हिस्ट्री शीटर और दंगा भड़काने वाला व दबंग छवि का व्यक्ति है. मुझे आशंका है कि इस व्यक्ति द्वारा साजिश के तहत मेरी तथा मेरे परिजनों की हत्या भी कराई जा सकती है. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.