Abhi Bharat

सीवान : कोरोना गाइडलाइंस को लेकर बड़हरिया में सार्वजनिक और धार्मिक कार्यों पर रोक, सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने दिया निर्देश

सीवान के बड़हरिया थाना परिसर में दिन शनिवार को एसडीओ रामबाबू बैठा,एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय एवं थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर के अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर सख्ती से पालन हेतु प्रखंड के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की.

बैठक में एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नियंत्रण हेतु भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इसलिए कोई सार्वजनिक व धार्मिक कार्य क्षेत्र में नहीं होना चाहिए. दुकानों में दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुद मास्क लगाके रहेंगे और ग्राहकों को बिना मास्क नहीं बैठने देंगे. यदि कहीं लापरवाही देखी जाएगी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि संध्या 7:00 तक हर स्थिति में पूरा बाजार बंद हो जाना चाहिए. केवल दवा दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. उन्होंने बड़हरिया थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर को निर्देशित किया कि थाना क्षेत्र में समय अनुसार बंदी को सुनिश्चित करेंगे.

इस बैठक में पूर्व मुखिया विरेंदर शाह, पंचायत समिति सदस्य फहीम आलम, प्रेम प्रकाश सोनी, पूर्व मुखिया आमिर उल हक, सामाजिक कार्यकर्ता आजम अली, मुखिया हरजीत माझी समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.