सीवान : बारात देखने के दौरान छत टूटा, महिला और बच्ची की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बारात देखने के दौरान एक मकान का छत गिर गया, जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना सिसवन थाना क्षेत्र के भागड़ गांव की है.

बताया जाता है कि बुधवार की रात भागड़ गांव निवासी नंदकिशोर यादव के घर बारात आई थी. दरवाजे पर द्वारपूजा की विधि चल रही थी, जिसे देखने के लिए लोग मकान की छत पर खड़े थे, इसी दौरान छत के आगे का किनारा टूट कर नीचे गिर गया. जिसमे करीब दो दर्जन से अधिक लोग गिर कर दब गए. वहीं घटना में एक महिला और एक 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने सदर अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना. वहीं कुछ घायलों को उपचार के लिए पटना रेफर किया गया है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.