सीवान : गल्ला व्यवसाई के कर्मचारी से दिनदहाड़े छः लाख रुपए की लूट

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसाई के कर्मचारी से दिनदहाड़े छः लाख रुपयों की लूट कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास रोड स्थित सर्कस ग्राउंड के पास की है.

बताया जाता है कि गल्ला व्यवसाई विष्णु प्रसाद का कर्मचारी राहुल कुमार शुक्रवार की दोपहर शहर के आईडीबीआई बैंक से करीब छः लाख रुपए निकाल कर स्कूटी से चला. रास्ते में उसने एक मिठाई दुकान से मिठाई खरीदी और उसे अपने घर पर जा कर दिया. उसके बाद स्कूटी से सर्कस ग्राउंड के सामने स्थित गल्ला व्यवसाई विष्णु प्रसाद की दुकान के सामने स्कूटी लगाकर डिक्की से रुपए भरा थैला निकालने लगा. तभी पीछे से एक अपाचे सवार अपराधियों ने राहुल से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. फिलवक्त, नगर थाना पुलिस अगल-बगल के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
Comments are closed.