मिन्हाज खान की हत्या के विरोध में राजद नेताओं ने किया प्रदर्शन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गाँव में शनिवार को हुई राजद नेता मिन्हाज खान की गोली मारकर हत्या के विरोध में राविवार को थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक पर राजद कार्यकर्त्ताओं ने जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया और मिन्हाज खान के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की.
बताया जाता है कि रविवार को पूर्व राजद विधायक मानिक चंद राय के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में राजद नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने इकठ्ठा होकर मदारपुर मेन रोड को जाम कर दिया. राजद नेताओं कार्यकर्त्ताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन. राजद नेताओं ने सरकार और जिला प्रशासन से मिन्हाज खान के हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पूर्व राजद विधायक मानिक चंद राय ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद जानबूझकर सरकार के इशारे पर राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या कराई गयी. इसका जवाब सरकार को देना होगा.
गौरतलब है कि शनिवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब बसंतपुर के शेखपुरा गाँव ने सामाजिक कार्यकर्त्ता और युवा राजद नेता मिन्हाज खान के घर में हथियारों से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने धावा बोलते हुए घर में सो रहे मिन्हाज खान की गोली मार कर हत्या कर दी और फिर आराम से फरार हो गये. मामले में शेखपुरा गाँव के ही कुख्यात अपराधी राजा खान का नाम आ रहा है. राजा खान ने छ: माह पहले भी मिन्हाज खान पर जानलेवा हमला करते हुए गोली और चाकू से वार किया था. जिसमे मिन्हाज खान गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद से मिन्हाज खान ने पुलिस को सुचना देते हुए राजा खान से अपने जान का खतरा होने की बात बताई थी और सुरक्षा की गुहार लगायी थी. लेकिन, लिखित सुचना और प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बावजूद बसंतपुर पुलिस ने न तो राजा खान को गिरफ्तार किया और ना ही मिन्हाज खान को कोई सुरक्षा दी. शनिवार को मिन्हाज खान की हत्या के बाद एसपी सौरव कुमार शाह ने बसंतपुर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा को तत्काल लाईन हाजिर कर दिया.
मदारपुर चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वालो में पूर्व राजद विधायक मानिक चंद राय के अलावें लकड़ीनवीगंज प्रखंड राजद अध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी, उप प्रमुख मो अयूब, मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, पूर्व मुखिया परमानन्द प्रसाद, त्रिलोकी सिंह, फिरोज आलम, हीरा लाल यादव, मैनेजर यादव, संजय यादव, हेदायत हुसैन, हारून रशीद, अनवर हुसैन, रघुवर सिंह, मो अब्द्दुल्लाह, रविन्द्र सिंह, ताहिर हुसैन, शेख मंसूर, व्यासदेव प्रसाद, रामेश्वर सोनी, दीपक सिंह, सरपंच मोतिउर रहमान, मुन्ना शुक्ल, योगीन्द्र यादव, जिला पार्षद इस्तेखा अहमद, मुन्ना आलम व उप मुखिया हरिकिशोर यादव सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.