Abhi Bharat

सीवान : कोरोना महामारी को लेकर रेड क्रॉस सोसायटी जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री के साथ-साथ कराएगी भोजन उपलब्ध

सीवान में कोरोना महामारी को लेकर मंगलवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की एक आपात बैठक स्थानीय रेड क्रॉस भवन में सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए आहूत की गई. जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन डॉ अनिल कुमार सिंह ने की. प्रबंध समिति के सारे सदस्यों ने चेहरे पर मास्क लगाया था.

बैठक में मुख्य रूप से संस्था द्वारा चले जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा भविष्य के लिये कार्य योजना तैयार की गई. प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू ने सुनील कुमार अग्रवाल सदस्य प्रबंध समिति एवं उनके मित्रो को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद दिया. राजीव रंजन राजू ने बताया कि सुनील कुमार के सहयोग के बिना जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना सम्भव नही था. आपदा अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने सीवान नगर के दलित बस्तियों में तथा जरूरतमंदों के बीच पुनः साबुन, सैनीटाइज़र तथा मास्क वितरित करने की आवश्यकता पर बल दिया. वाईस चेयरमैन सुधीर कुमार जैसवाल ने उक्त वितरण के अलावा तैयार भोजन जरूरतमंदों के बीच बांटने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्व सहमति से स्वीकार किया गया. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन ने उपस्थित सदस्यों से अपने स्तर से लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरूक करने का ओर लोगो को सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया.

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सीबी मिश्रा, डॉ असरार अहमद, ओम प्रकाश मिश्रा, ज्ञान प्रकाश व अजय पांडेय समेत रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र कुमार पांडेय, मल्लिका कुमारी, रियाजुद्दीन अनवर तथा समाजसेवी विनोद कुमार उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.