Abhi Bharat

शर्मनाक : सीवान में दहेज़ की मांग को लेकर ससुर ने किया बहु से दुष्कर्म और चला गया विदेश

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में एकबार फिर से रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. जहाँ एक ससुर द्वारा अपनी ही बहु के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. वहीं न्याय पाने के लिए पीडिता पिछले एक सप्ताह से थाना, कचहरी और अधिकारियों के कार्यालयों की चक्कर लगा रही है. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया गाँव की है.

बताया जाता है कि सीवान के धनौती ओपी थाना क्षेत्र की निवासी प्रियंका कुमारी की शादी पिछले वर्ष 13 जुलाई 2016 को पकवलिया निवासी दयानंद शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा के साथ हुयी थी. शादी के बाद प्रियंका के पति और पुरे ससुराल वालो द्वारा दहेज़ की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले उससे अपने मायके से स्कॉर्पियो खरीदने के लिए रूपये मांगने का दवाब बनाकर उसके साथ मारपीट करते. वहीं बीते 14 जुलाई को जब वह अपने कमरे में सोयी थी तो उसके ससुर दयानंद शर्मा ने रिश्तो को ताक पर रख कर जबरन उसके साथ अपना मुंह काला किया और फिर अगले दिन विदेश चला गया.

वहीं ससुर के विदेश जाने के बाद 24 जुलाई को प्रियंका के देवर नीरज शर्मा व राहुल शर्मा ने पड़ोस के एक युवक बिट्टू यादव के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और असफल रहने पर पेचकस से उसकी पेट फाड़ने लगे. सयोंगवश इसी दौरान प्रियंका के पिता वहां पहुँच गये और उसे वहां से लेकर अपने साथ अपने घर पकवलिया आ गये. घटन के सम्बन्ध में पीडिता ने सीवान महिला थाना में जाकर अपने पति और ससुर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ केस (19/2017) दर्ज कराया. लेकिन केस दर्ज कराये जाने के बाद अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. उधर, अब आरोपियों द्वारा पीड़िता और उसके परिवार वालो को फोन कर केस उठा लेने की धमकी ददे जा रही है. गुरूवार को पीड़िता ने अपने पिता के साथ सीवान एसपी सौरव कुमार शाह से मिलकर न्याय और मदद की गुहार लगायी.

 

You might also like

Comments are closed.