Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा के क्वारेंटाइन सेंटर से 60 प्रवासियों को किया गया होम क्वारेंटाइन

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के आइडियल पब्लिक स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर से मंगलवार को अन्य प्रदेशो से आये 60 प्रवासियों को 14 दिनों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी होने पर होम क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया.

बता दें कि सभी का पहले मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया गया, उदक बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन के लिये डिस्चार्ज किया गया. इस संबंध में मेडिकल टीम के डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर आइडियल पब्लिक स्कूल हसनपुरा से 60 लोगो को मेडिकल चेकअप और सात दिनों के होम क्वारेंटाइन के शपथ पत्र व घर से बाहर नही निकलने के शख्त हिदायत के साथ डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बाहर से आये हुये लोगो को एहतियात के तौर पर 14 दिनों तक मेडिकल टीम की सतत निगरानी में क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. मेडिकल टीम के जांच में सभी लोग स्वास्थ्य पाये गये. जिसके आधार पर होम क्वारेंटाइन के शख्त हिदायत के साथ डिस्चार्ज किया गया.

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नुमान अहमद उर्फ कक्कू बाबू, मुखिया प्रतिनिधि छोटे इकबाल, पंचायत कार्यपालक सहायक रवि सोनी, बबलू खान, जावेद अली, तौसीफ अहमद, रविचन्द साह, नजरें इमाम, सोनेलाल, छोटेलाल साह, प्रभुनाथ शर्मा समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.