सीवान मंडलकारा में कैदी को सरसों तेल की पाउच में शराब भेजता एक मुलाकाती गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को जेल प्रशासन ने जेल के अंदर सरसों तेल की पाउच में शराब भर कर भेजने की कोशिश करते एक मुलाकाती को दबोच लिया. घटना के बाद जेल अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी मुलाकाती को मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
बताया जाता है कि गिरफ्तार किया गया युवक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला गांव निवासी ब्रजेश कुमार है. जो सीवान मंडल कारा में बंद टूनजी नामक एक कैदी से मिलने आया था और उसके लिए सरसों तेल के चार पैकेटो को अन्दर देने के लिए दिया. लेकिन जेल गेट पर तैनात आरक्षी को पैकेट से शराब की बू आई जिसके बाद उसने जेल अधीक्षक से इसकी शिकायत की. जेल प्रशासन ने जब सरसों तेल के पैकेटो की जांच की तो दो में तेल और दो में शराब पायी गयी. जिसके बाद जेल अधीक्षक के निर्देश पर उक्त मुलाकाती को पकड़ कर उसके तेल और शराब की पाउचो के साथ उसे मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि टुनजी शराब तस्करी के मामले में ही 10 दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि इसके पहले भी जेल गेट और जेल के अंदर से गांजा, मोबाइल आदि की बरामदगी कई बार हुई है. हालाकि जेल में किसी बंदी को शराब पहुंचाने की यह पहली घटना बताई जा रही है.
Comments are closed.