Abhi Bharat

छपरा में घर के सामने नहर में डूबकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत

अमीत प्रकाश
छपरा के अमनौर में एक घर के सामने की छोटी नहर में डूबने से एक पाच वर्षीय लड़की की मौत हो गई. घटना अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल गाँव की है. मृत्तका ढोरलाही कैथल गांव निवासी दिनेश राम की पुत्री श्वेता कुमारी बताई जाती है.
परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर संध्या श्वेता दरवाजे पर खेल रही थी. घर के सामने नहरी पार करने हेतु सीमेंट का शिलैप ढलाई की गई है. जो दोनों तरफ से खुला हुआ है. वह उस पार जा रही थी कि अचानक पानी में गिरकर डूब गई. परिजन घर में काम कर रहे थे. कुछ देर बाद बच्चो ने बताया कि श्वेता पानी में गिरकर डूब गई है. परिजनों के होश उड़ गए आनन फानन में बच्ची की खोज करने लगे. देर रात्रि तक पानी में गोता लगाते रहे पर शव नही मिला. सुबह होते ही घर से बीस कदम के दुरी पर शव केला के थम में फसा हुआ मिला. बच्ची की शव देखते ही बच्ची की माँ चम्पा देवी चीत्कार मार कर रोने लगी. मृत्तका पांच भाई बहन में सबसे छोटी थी. जो आंगन बारी में पढ़ती थी.
परिजनों का कहना है कि घर के सामने ही नहरी है. जिसमे फिरोजपुर चवर का पानी नहर में जाकर मिलता है. अगर धाप के दोनों तरफ घेरा रहता तो इस प्रकार के हादसे नही होते. घटना को लेकर गांव का पूरा वातावरण गमगीन हो चूका है.
You might also like

Comments are closed.