Abhi Bharat

सीवान : समारोहपूर्वक मनाई गई प्रेमचंद की 142वीं जयंती

सीवान में रविवार को जिला परिषद सभागार में बहुत ही धूमधाम से मुंशी प्रेमचंद्र की 142वीं जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ मनु राय द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि आरएन यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर साहू ने किया.

जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. जेडए इस्लामिया कॉलेज के व्यख्याता अशोक प्रियंबद में प्रेमचंद के साहित्य प्रेमचंद द्वारा रचित रचनाओं के गुण तत्वों के बारे में प्रसिद्ध लोगों को बताया. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय की व्याख्याता डॉक्टर प्रोफेसर सीमा शर्मा ने प्रेमचंद की कृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद ने आम लोगों तक साहित्य की पहुंच बनाई. उन्होंने सरलतम भाषा का प्रयोग किया. वे चाहते तो अलंकृत भाषाओं का भी प्रयोग कर सकते थे, लेकिन उनका उद्देश्य अपनी रचनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का था, जिसमें वे शत-प्रतिशत सफल रहे.

इस समारोह में बिहार के कोने-कोने से तथा नेपाल से भी लोग पधारे हुए थे. समारोह के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनु राय को धन्यवाद दिया गया. इस अवसर पर जनार्दन सिंह, प्रोफेसर प्रियरंजन, रंजीत शाही, संजय कुमार गुड्डू, गुड्डू, प्रो पारसनाथ सिंह, समाजसेवी सुबोध सिंह, मनीष सिंह, गोलू सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.