सीवान : जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने दिया धरना
सीवान में बढ़ते अपराध को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के पटेल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. इस धरना में बीजेपी के स्थानीय नेताओं के साथ-साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह मौजूद रहें.
वहीं मीडिया से बात करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान ही नहीं पूरे बिहार में अपराध चरम सीमा पर बढ़ा हुआ है. अगर इधर की बात कर ले तो कई ऐसी अपराधिक घटनाएं हुई हैं, लेकिन अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं, अपराधी बेलगाम हो गए हैं. थानों में अपराधी थानेदार के साथ बैठ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब से राजद की सरकार आई है तब से इस महागठबंधन की सरकार में अपराधी पुरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता में जब आएगी तो ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने का काम करेगी. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.