सीवान : गोरेयाकोठी में रिश्वत नहीं देने पर पुलिस ने की चाउमीन दुकानदार की पिटाई, सदर अस्पताल में भर्ती
सीवान में पुलिस की बर्बरता एक बार फिर सामने आई है, जहां महज 500 रुपए के लिए एक चाउमिन दुकानदार की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ की है. पुलिस की पिटाई से घायल हुए दुकानदार को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, महाराजगंज के बलिया निवासी तीन भाई गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ पर ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. वहीं अफराद मोड़ पर बने टीओपी के एक पदाधिकारी ने इन लोगों से दुकान खोलने की एवज में 500 रुपये की डिमांड की थी. रिश्वत नहीं देने पर दुकानदार को उठाकर टीओपी के पुलिसकर्मी थाना ले आए और वहां पर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसकी सूचना मिलने के बाद दुकानदार के एक अन्य भाई ने टीओपी जाकर अपने घायल भाई को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया.
घायल दुकानदार के भाई ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पहले से ही हमारी स्थिति खराब है, अब सरकार के द्वारा निर्देश मिलने के बाद दुकान खोल रहे हैं. उसमें भी टीओपी के पुलिस अधिकारी के द्वारा दुकान खोलने की एवज में 500 रुपये की डिमांड की जा रही है और पैसे नहीं देने पर मेरे भाई को जमकर पीटा गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.