सीवान के पिपरा नारायण में सावन के चौथे सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
कुमार विपेंद्र/अखलाक अहमद
सीवान में तरवारा स्थित पिपरा नारायण गांव में सोमवार को सावन की चौथी सोमवारी के अवसर पर पिपरा नारायण शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया. इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालुओं ने सोना सागर नदी से जल उठाया और भव्य कलश यात्रा निकाली.
बता दे कि पिपरा नारायण गांव स्थित शिव मंदीर में जलाभिषेक करने के लिए मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने कलश का उठाव कर गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए मठनपुरा गांव स्थित सोना सागर नदी से आचार्य पंडित शंकर चौबे के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल का उठाया. जिसके बाद गाजे बाजे के साथ ही भ्रमण करते हुए पिपरा नारायण स्थित शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त शिव मंदिर में जो भी भक्त श्रद्धा भक्ति से जलाभिषेक कर जो मन्नतें मांगते हैं वह पूरी होती है. मंदिर की स्थापना सन 1907 में ग्रामीणों के सहयोग से किया गया था. यहाँ सावन के सभी सोमवारी तथा तेरस को गाजे बाजे के साथ जल यात्रा कर जलाभिषेक किया जाता है.
मौके पर लोकनाथ साह, सुशील कुमार यादव, डब्लू श्रीवास्तव, पवन साह, अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुखिया माधव सिंह व सरपंच कन्हैया यादव हजारों ग्रामीणों मौजूद रहें.
Comments are closed.