Abhi Bharat

सीवान : सदर अस्पताल के बाहर गिरी महिला की तस्वीर सोशल मीडिया में हो रही वायरल, बताया जा रहा कोरोना मरीज

सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध महिला के परिजनों द्वारा चिकित्सकों के मौजूद नहीं होने और इलाज नहीं किये जाने के आरोप लगाते हुए हंगामे किये जाने के वीडियो का ट्विटर पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद रविवार को सीवान सदर अस्पताल की बदहाली की एक और तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर को रविवार के दिन ही हो रही बारिश के दौरान लिया गया बताया जा रहा है. तस्वीर में लाल रंग की साड़ी पहनी एक महिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ठीक सामने सड़क पर औंधे मुंह लेटी हुई नजर आ रही है. वायरल पोस्ट में यह बताया जा रहा है कि महिला कोरोना ग्रसित है और उसे अस्पताल में कोई भर्ती नहीं कर रहा है. हालांकि तस्वीर में महिला के समीप ही ट्रॉली स्ट्रेचर लगी हुई दिखाई पड़ रही है और कुछ दूरी पर पीपीई किट पहने एक स्वास्थ्यकर्मी किसी व्यक्ति के साथ अस्पताल कैंपस में एक बंद दुकान की शटर के पास खड़ा दिख रहा है.

सोशल मीडिया में वायरल महिला की तस्वीर और पोस्ट

वहीं इस संबंध में जब जानकारी हासिल की गई तो अस्पताल सूत्रों से यह पता चला कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसे कल ही अस्पताल में कोई छोड़ कर चला गया था. लेकिन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने उसे कोरोना का संदिग्ध मरीज बताते हुए एडमिट करने नहीं दिया. जिसके बाद उसे खाली पड़े पुरुष वार्ड में ही एक कोने में बेड पर भर्ती किया गया है. महिला के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

आज दोपहर दो बजे के करीब हो रही बारिश दौरान पैर फिसलने पर वह गिर गयी तो कुछ लोगों ने उसकी तस्वीरें निकाल सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं अस्पताल सूत्रों की माने तो महिला में प्रथम दृष्टया कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए. फिलवक्त, उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.