Abhi Bharat

सीवान : होली और शब-ए-बरात को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान में रविवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी सुदर्शन राम ने की. बैठक में मुख्य रूप से 6 मार्च को होलीका दहन, 7 मार्च को शब-ए-बरात तथा 8 मार्च को होली के शांतिपूर्वक आयोजन एवं समापन पर विचार विमर्श किया गया.

बता दें कि होलिका दहन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होलिका के मूर्ति के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है. होलिका दहन के अवसर पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा को शांति अनुशासन, प्रेम और सद्भावना के साथ निकालने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही साथ दोनों पर्व पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पर भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही साथ नगर में विभिन्न स्थानों पर होने वाले होलिका दहन तथा शबे बारात के अवसर पर नगर में स्थित प्रमुख मजारों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. सभा अध्यक्ष ने शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि इन अवसरों पर बच्चों को विशेषकर अवयस्क बच्चों को मोटरसाइकिल ना दें. उन्होंने आगे कहा कि रैश ड्राइविंग बिल्कुल प्रतिबंधित है. दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के ना चले तथा साथ ही साथ तीन व्यक्ति होने पर कानूनी प्रावधान के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक के अंत में सभा अध्यक्ष ने लोगों को होली की बधाई देते हुए पुनः होलिका दहन, शबे बरात और होली को शांति, प्रेम और सद्भाव के साथ मनाने का अपील की. इस अवसर पर शांति समिति के वरीय सदस्य एवं अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप, राजीव रंजन राजू, मुमताज अहमद, सैयद माज अर्जी, संजय कुमार श्रीवास्तव, सुधा सोनी, मोहम्मद कलीम, कार्तिक आनंद, चांद अली, उत्तम सोनी, मलिह अहमद खान खान, डॉ अली असगर, उमैर फरीद, सलीम सिद्धकी, पंकज सर्राफ, मुकेश कुमार, जन्मेजय कुमार, दयानंद प्रसाद मनीष कुमार, कृष्णा जी समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.