Abhi Bharat

सीवान : रामनवमी को लेकर बड़हरिया थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान के बड़हरिया थाना परिसर में 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाअधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर एवं प्रखंड राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने की.

रामनवमी जुलूस की तैयारियों पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जुलूस तथा जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीजे का प्रयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी. अंचला अधिकारी ने बताया कि बड़हरिया के चार जगहों से बड़हरिया पुरानी बाजार, यमुना गढ़, पड़वा मठिया, मोहम्मदपुर, से रामनवमी की जुलूस निकालने की अनुमति है. जिस चार जगहों से रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा जुलूस में शामिल सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन करना होगा और दूसरे जगह रामनवमी की जुलूस निकालने के लिए के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. वहीं बैठक में थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जुलूस में शामिल सदस्य कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे बिधि व्यवस्था की समस्या हो. ऐसे लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील की और शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी के पर्व को मनाने की अपील की.

बैठक में एएसआई शैलेश कुमार सिंह, एसआई अमित कुमार वर्मा, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, मुखिया चंद्रमा राम, सुनील कुमार चंदेल, प्रेम प्रकाश सोनी, लियाकत अली, बजरंग दल के रंजन सिंह, परमेश्वर कुशवाहा, वार्ड सदस्य मुन्ना सिंह समेत दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.