सीवान : बड़हरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव का शेड्यूल जारी, छठे चरण के तहत तीन नवंबर को होगा मतदान
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के संबंध में सूचनाओं का प्रकाशन कर दिया गया है. पूरे चुनाव प्रक्रिया के शेड्यूल का प्रकाशन बड़हरिया प्रखंड द्वारा कर दिया गया है. बड़हरिया प्रखंड के निर्वाचित पदाधिकारी सहा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी द्वारा बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में चुनाव का शेड्यूल चिपका दिया गया है.
शेड्यूल के अनुसार, बड़हरिया में बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में चुनाव संपन्न किया जाएगा. जिसमें चुनाव के संबंध में आम सूचना 4 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी तथा नामांकन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर तक चलेगी. इसके साथ थी 16 अक्टूबर को नामांकन के लिए आए आवेदन की समीक्षा की जाएगी तथा 18 अक्टूबर को नाम वापसी के अंतिम तिथि घोषित की जाएगी. उसी दिन प्रतीक का आवंटन किया जाएगा और चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जाएगा. उसके बाद 3 नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा तथा 13 और 14 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.
इस संबंध में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि पंचायत चुनाव के संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सारे शेड्यूल और नियम मंगा लिए गए हैं. उसके अनुसार, कार्य संपादित किए जा रहे हैं. सारे पदाधिकारियों को ऑन करके उनको शाम को कार्यो बंटवारा कर दिया गया है. कुल सत्रह कोषांग बनाए गए हैं. वाहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सुरक्षा बल कोषांग, ऑनलाइन नामांकन कोषांग, आदर्श आचार संहिता व विधि व्यवस्था कोषांग एवं कंप्यूटेरिजेशन कोषांग सहित सभी कोषांगों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्य में लगे हुए हैं और निर्धारित तिथि को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बेहतर तैयारी की गई है, ताकि किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सके. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.