पचरुखी में शराब की होम डिलीवरी करने वाला धंधेबाज गिरफ्तार
कुमार विपेंद्र
सीवान के पचरुखी पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया जो कि शराब की होम डिलीवरी करता था. पुलिस ने उसके पास से विदेशी शराब की एक बोतल के साथ उसकी बाईक भी जब्त की है.
बताया जाता है कि पचरुखी पुलिस को काफी दिनों से क्षेत्र में शराब की होम डिलीवरी किये जाने की सुचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस उक्त युवक पर नजर रखे हुयी थी और बुधवार को उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के अनुसार, पचरुखी गाँव के ही कन्हैया प्रसाद नामक युवक के खिलाफ शराब का कारोबार किये जाने की सुचना मिली थी जिसके बाद से पुलिस कन्हैया पर नजर बन्याए हुयी थी. बुधवार को वह शारब लेकर अपनी पैशन प्रो बाईक से होम डिलीवरी करने निकला. इसी दौरान पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह ने बताया कि कन्हैया शराब की बोतलों को जमीन के अंदर गाड़ कर रखता था और डिमांड होने पर उसे जमीन से निकाल ग्राहक को होम डिलीवर किया करता था.
फिलवक्त, पुलिस कन्हैया से पूछताछ करने में जुटी है कि वह कहाँ से शराब मगांता था और किन किन लोगों को डिलीवर किया करता था.
Comments are closed.