Abhi Bharat

सीवान के एएसपी को सवा लाख रूपये रिश्वत देते तीन गिरफ्तार,नकली डीजल के टैंकर को छुड़ाने के लिए दे रहे थे रिश्वत

सीवान में कालाबाजारी का धंधा अपने चरम पर है.जिस कारण कालाबजारी करने वाले धंधेबाजो का मनोबल भी काफी बढ़ गया है.शुक्रवार को कालाबाजारी करने वाले एक धंधेबाज के बढ़े मनोबल का प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला जब पुलिस द्वारा पकड़े गये नकली डीजल के टैंक को छुडाने के लिए कुछ धंधेबाजो ने एएसपी को तक़रीबन सवा लाख रूपये की पेशकस कर डाली.हालाकि एएसपी के आदेश पर उन दुस्साहसी धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया गया.

बताया जाता है कि जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गाँव स्थित एक लाईन होटल के पास पुलिस ने नकली डीजल से भरे एक टैंकर को पकड़ा था.जिसे उत्तर प्रदेश के फत्तेहपुर जनपद के ज्वालागंज स्थित लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कम्पनी से लाया जा रहा था और छपरा के जनता बाजार के लहलादपुर में जय कुमार सोनी के नाम से क्रय किया गया था. टैंकर चालक के अनुसार, सीवान में उसे एक अज्ञात व्यक्ति मिलने वाला था जो डिलवरी के सही जगह को बताता.

पुलिस ने जांचोपरांत नकली डीजल और उसके कागजात को भी फर्जी पाए जाने पर उसे कब्जे में करते हुए टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया.वहीं घटना के बाद से तीन लोग सीवान के एएसपी कार्तिकेय शर्मा के कार्यालय में गये और उनसे नकली टैंकर को छोड़ने के लिए बतौर रिश्वत एक लाख 24 हजार रूपये देने की कोशिश की.जिसके बाद एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने तीनो को गिरफ्तार करा दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,गिरफ्तार तीनो धंधेबाजो की पहचान अदनान अहमद,अवधेश तिवारी और शिवजी पंडित के रूप में की गयी है. इन तीनो के खिलाफ एएसपी के ब्यान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

You might also like

Comments are closed.