मॉर्निंग-फॉलो-अप के साथ संपन्न हुआ सीवान के पचरुखी में स्वच्छता ग्राहियों का प्रशिक्षण
कुमार विपेंद्र
सीवान के पचरुखी में स्वच्छता ग्राहियों का प्रशिक्षण सोमवार को ‘मॉर्निंग फॉलो अप’ के साथ समाप्त हो गया. इस दौरान प्रखंड में चयनित सभी 84 स्वच्छता ग्राहियों ने भाग लिया. इस क्रम में स्वच्छता ग्राहियों ने सोमवार की अहले सुबह नैनपुरा गांव में विभिन्न टोलियों में बंटकर गांव के लोगों को खुले में शौच न करने हेतु प्रेरित किया और ग्रामीणों को बताया कि खुले में शौच करने से क्या-क्या बीमारियां होती हैं तथा कैसे जीवन की गुणवत्ता समाप्त हो जाती है.
वहीं स्वच्छता दूतों ग्रामीणों के बीच जागरूकता पैदा करते हुए कहा कि स्वच्छ्ता और स्वास्थ्य दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. स्वच्छता से स्वास्थ्य, समृद्धी और सौंदर्य तीनों की तत्काल प्राप्ति होती है. अतः देश के हर नागरिक का यह परम् कर्तव्य है कि वह स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे. ‘मॉर्निंग-फॉलो-अप’ के बाद सभी चयनित ‘स्वच्छता ग्राही’ ग्राही नैनपुरा विद्यालय के प्रांगण में पहुँचे. जहां प्रखंड समन्यवयक महेश कुमार ने बताया कि चयनित स्वच्छता दूतों ने बड़े ही अनुशाशित ढंग और इत्मीनान से प्रशिक्षण लिया है. जिसे देखकर हमे पूर्ण विश्वास है कि जिले में हमारे स्वच्छता ग्राहियों का एक स्थान होगा. वहीं ब्लॉक मोटिवेटर दीपक कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दूतों का चयन हुआ है. सभी प्रशिक्षित स्वच्छता ग्राहियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.
मौके पर पचरुखी बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी, सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, कार्यपालक सहायक उपेंद्र कुमार ,मास्टर ट्रेनर देवी संतोषी, धनंजय कुमार, संजय कुमार व रवि प्रकाश रंजन सहित सैकड़ो ग्रामीण व स्वच्छता ग्राही मौजूद थे.
Comments are closed.