Abhi Bharat

सीवान : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत चयनित 121 लाभुकों में से वाहन खरीदने वाले 90 को मिली सब्सिडी, शेष ने नही खरीदा वाहन

सीवान के बड़हरिया प्रखंड के 30 पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 90 लाभुक व्यावसायिक वाहन लेकर उसकी सहायता से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है. प्रखंड से स्वीकृति पत्र प्राप्त कुल 121 लाभुकों मे से 90 लाभुक वाहन ले चुके है. इन्हें मिलने वाली सब्सिडी की राशि का भी भुगतान प्रखंड कार्यालय द्वारा कर दिया गया है.

रविवार को उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि एमएमजीपी योजना के तहत चार सीटर से लेकर 10 सीटर तक के व्यावसायिक वाहनों की खरीदी करने पर सरकार चयनित लाभुकों को वाहन के मूल्य का आधा या अधिकतम एक लाख की सब्सिडी दे रही है. योजना का लाभ प्रति पंचायत तीन अनुसूचित जाति और जनजाति के तथा दो अति पिछड़ी जाति के लाभुकों को दिया जाना है. इस तरह प्रखंड के तीस पंचायतो में 150 लाभुकों का चयन किया जाना था. लेकिन योजना के पांच चरणों में 121 योग्य लाभुक ही पाए गए है. इनमें से भी 90 लाभुकों ने ही अब तक वाहन की खरीदी की है जिन्हें वाहन खरीदने के अगले दिन ही सब्सिडी की राशि का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है.

बीडीओ में बताया कि यदि सभी चयनित लाभुक वाहन ले लेते है तो अब मात्र 29 लाभुकों का ही चयन होना है जिसके लिए योजना के छठे चरण में 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. निर्धारित कोटि के आवेदक जिनके पंचायत में रिक्ति है तथा जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाणपत्र व निवास प्रमाणपत्र है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि समस्या तब उत्पन्न हो जाती है जब चयनित लाभुक स्वीकृति पत्र प्राप्त कर वाहन की खरीदी नही करते है या खरीदने में असमर्थता व्यक्त कर देते है. इससे रिक्ति की संख्या बदल जाती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.