सीवान : बकरीद के दिन मस्जिद में केवल चार से पांच लोग कर सकेंगे नमाज अदायगी, रक्षाबंधन घर पर ही मनाने का निर्णय
सीवान में गुरुवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित ने की. इस बैठक में आगामी बकरीद एवं राखी के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया.
बता दें कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते आगामी पर्व के आयोजन पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे. सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमे भीड़-भाड़ से बचना है. यह भी तय हुआ कि एक अगस्त को बकरीद के अवसर पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते चार से पांच लोग मस्जिद में नमाज़ अदा करेंगे. साथ ही साथ चार अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर भीड़-भाड़ से बचने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरसः पालन करने का आग्रह किया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि राखी के अवसर पर घर से बाहर नही निकले और घर पर रहकर ही त्योहार मनावे.
मौके पर शांति समिति के वरीय सदस्य मुमताज अहमद, दयानंद प्रसाद, सहजाद अहमद गनी, इज़हार साहेब, जनमेजय, कृष्णा कुमार, मुकेश कुमार और राजीव रंजन राजू उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.