सीवान : 12 दिसंबर को ऑनलाइन लोक अदालत का होगा आयोजन

सीवान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आगामी 12 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर नालसा ने ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया है. जिसमें बैंकों, बीमा कंपनियों तथा इच्छुक लोगो को लोक अदालत के आयोजन की सूचना दे दी गई है तथा उनसे सहयोग करने का आग्रह भी किया गया है.
इस सन्दर्भ मे शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रेम कुमार सिंह, बैंक और बीमाकर्मियो के साथ बैठक कर आगामी लोक अदालत में सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लोक अदालत में पक्षकारों को आने की कोई आवश्यकता नही है. लोक अदालत के आयोजन में कोरोना प्रोटोकाल के पालन किया जाएगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. ऑनलाइन लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य बिना भीड़ भाड़ के लोक अदालत का सफल आयोजन ओर वादों का निष्पादन है.
इस अवसर बैंक कर्मी, बीमा कर्मी तथा लोक अदालत कर्मी दीपक मिश्रा, रंजीत दुबे, मनीष कुमार सिंह, जय प्रकाश, प्रभात कुमार, सुनीति कुमारी एवं को-ऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य राजीव रंजन राजु समेत अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.