सीवान : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत, एक ग्रामीण घायल
सीवान से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार की देर रात पुलिस और अपराधियों बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया. घटना सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग ग्यासपुर गांव के समीप की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात सिसवन थाना थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने चार जवानों के साथ ग्यासपुर गांव में शराब की छापेमारी करने गए थे. पुलिस ने ग्यासपुर गांव के समीप एक घर में छापेमारी भी की. वहीं लौटने के दौरान ग्यासपुर बाजार के समीप कुछ अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस जवान बाल्मीकि यादव को गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में एक ग्रामीण, जो अपने घर के बाहर सोया था, उसे भी गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलवक्त, मृत पुलिस जवान बाल्मीकि यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं सिसवन थाना में तैनात अन्य पुलिसकर्मी इसे थानाध्यक्ष राजेश कुमार की गलती बता रहे हैं. नाम न छपने की शर्त पर उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष परमात्मा नाम के एक चौकीदार के इशारे पर काम करते हैं. रात को डेढ़ बजे पुलिस के जवानों को बिना बताए अपने साथ ले गए और गोलीबारी में उनके साथी को मौत हो गई. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.