सीवान : फाइटर ठेला और स्विफ्ट डिजायर के बीच टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

सीवान में मंगलवार को एक फाइटर ठेला और स्विफ्ट डिजायर कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के सीवान-बसंतपुर मार्ग स्थित सिसई पेट्रोल पंप के पास की है.

मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी सुरेश शाह के पुत्र संतोष साह के रूप में हुई है. जबकि घायलों में बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी बेचू मांझी के पुत्र कुंदन कुमार मांझी महाराजगंज थाना क्षेत्र के बगीचा चंद्रपुर निवासी ब्रह्मदेव राम के पुत्र राजूराम एवं तेतहली निवासी अमीर अली के पुत्र अबरार अली बताए गए हैं.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पहुंची पुलिस ने सभी को सीवान सदर अस्पताल भेजा. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. (श्रीनिवास यादव की रिपोर्ट).
Comments are closed.