Abhi Bharat

सीवान : भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में एक की मौत, दर्जन भर लोग घायल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. घटना नवतन थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव की है.

बताया जाता है कि सोमवार को गलिमापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि हिंसक झड़प में तब्दील हो गया और दोनो तरफ से लाठी डंडे भी चलने लगे. जिसमे एक पक्ष के परमेन्द्र शर्मा नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि वीरेंद्र शर्मा, हरेन्द्र, पप्पू, बब्बू, देवेन्द्र, मनभवती देवी, देवंती देवी, रानी देवी व मंजू देवी समेत दोनो पक्षों को मिलाकर करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज करने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और शव को भी कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. उधर, घटना के बाद समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की. (विजय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.