Abhi Bharat

सीवान : पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर बड़हरिया पुलिस ने गांवो में भ्रमण कर जनता की समस्याओं को जाना

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के तेतहली पंचायत के विभिन्न गांव में सोमवार के दिन पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया. पुलिस सप्ताह के अवसर पर एएसआई शैलेश कुमार सिंह, आफताब आलम, पीएसआई पंकज कुमार सहित आधा दर्जन एएसआई ने दल बल के साथ तेतहली सहित दर्जनों गांव का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को जाना और उनका समाधान किया.

बता दे कि तेतहली पंचायत के अलावा सुरहियां, भामोपाली, धनाव सहित दर्जनों गांवों में जाकर जन-जन के समस्याओं से रूबरू होकर उनका त्वरित समाधान किया. दर्जनों गांव के स्थानीय लोगों ने अपने विभिन्न समस्याओं से अपने स्थानीय पुलिस को अवगत कराया. जिसमें सबसे ज्यादा जमीनी विवाद समस्या आया। बड़हरिया पुलिस ने जनता की समस्याओं को सुना और सुझाव दिया कि जिनका जमीनी विवाद ज्यादा दिनों से चल रहा है. वह थाना में जनता दरबार में अपनी समस्या रखे. प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन होता है. जिसमें अंचलाधिकारी द्वारा जमीनी मामले का निराकरण किया जाता है.

इस मौके पर उपस्थित एएसआई आफताब आलम, शैलेश कुमार सिंह, पीएसआई पंकज कुमार पांडेय, एएसआई राजकुमार कश्यप, राजकुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.