सीवान : हसनपुरा में मोहर्रम के ताजियादारों से मिल अधिकारियों ने की सहयोग की अपील
सीवान के हसनपुरा में कोरोना महामारी को देखते हुये मोहर्रम पर्व पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये घरो में ही नेयाज, फातया करने, भीड़ नही जुटाने और पूरी संजीदगी के साथ प्रशासन का सहयोग करने को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शनिवार को तजियादारो से मिले.
बता दें कि इस क्रम में बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार तथा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा प्रखंड के हसनपुरा, अरण्डा, खाजेपुर, निजामपुर, सेमरी, जलालपुर, लहेजी समेत दर्जनों गांवों के तजियादारो तथा अनुज्ञप्तिधारीयो से मुलाकात कर मोहर्रम पर्व पर नियाज-फातेहा समेत अन्य धार्मिक कार्य घरो में ही करने, सार्वजनिक जगहों पर ताजिया नही रखने, अखाड़ा जुलूस नही निकालने की सलाह देते हुये प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की.
इस दौरान प्रमुख तजियादारो व समाज के प्रबुद्ध लोगो द्वारा प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया गया. मौके पर पुअनि अखिलेश कुमार सिंह, सअनी मुन्ना यादव समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहें. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.