सीवान : हसनपुरा में भेद्य टोलो के वोटरों से मिलें अधिकारी, बूथों का लिया जायजा

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में बुधवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार तथा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के करमासी गांव में पहुंचकर भेद्य टोले के वोटरों से मुलाकात किया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा वोटरों को वोटिंग के लिये जागरूक करते हुये कहा कि प्रशासन आपके साथ है. मतदान आपका अधिकार है. मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र जा अपने मताधिकार का प्रयोग करे.
इस दौरान अधिकारियों द्वारा हसनपुरा, अरण्डा व तेलकथू पंचायत के दर्जनों बूथों का दौरा कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया. वहीं संबंधित बूथों के बीएलओ तथा सेक्टर पदाधिकारियो को क्षेत्र में भर्मणशील रहने, भेद्य टोलो के वोटरों में वोट के प्रति जागरूकता समेत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
मौके पर अब्दुल रहमान अंसारी, गुड्डू कुमार समेत संबंधित बूथ के बीएलओ व सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.