Abhi Bharat

सीवान : नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मनाई पत्रकार राजदेव रंजन की सातवीं पुण्यतिथि

सीवान में शनिवार को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा सभी पत्रकारों ने पत्रकार राजदेव रंजन की सातवीं पुण्यतिथि मनाई. जहां पत्रकारों ने राजदीव रंजन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

मौके पर शहीद राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप लोग सभी हमारे स्वर्गीय पति को याद करते हैं, मुझे काफी खुशी मिलती है. लेकिन, जबसे हमारे पति का केस दिल्ली से बिहार ट्रांसफर हो गया है. केस के प्रगति की रफ्तार धीमी हो गई है। इस पर सभी को पहल करना चाहिए. उनको न्याय मिले, यही मेरी अंतिम इच्छा है. उन्होंने बताया कि अगर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन हमारे पति शहीद राजदेव रंजन स्मृति पार्क बनाने की पहल करता है तो हम उनके साथ हैं. वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शहीद पत्रकार राजदेव रंजन की याद में सीवान में शहीद राजदेव रंजन स्मृति पार्क के स्थापना की पहल की जाएगी. उसी पार्क में शहीद पत्रकार राजदेव रंजन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस कार्य के लिए संगठन प्रयत्नशील रहेगा एवं शहीद पत्रकार राजीव रंजन जी को सीबीआई से न्याय मिले इसके लिए संगठन सरकार आलाधिकारी को पत्र लिखेगा.

मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनबंधु सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कश्यप, प्रमंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, जिला अध्यक्ष मणिकांत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अभिनव कुमार, जिला सचिव अमित सिंह, सचिन पर्वत व रोहित सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.