Abhi Bharat

सीवान नप सभापति सिन्धु देवी ने संभाला पदभार, पति धंनजय सिंह ने भी बगल में लगायी कुर्सी

अभिषेक श्रीवास्तव 

पति के सहारे नप की बागडोर संभालने को तैयार सिन्धु देवी.

सीवान नगर परिषद की नव-निर्वाचित सभापति सिंधु देवी ने गुरुवार को अपना पदभार संभाल लिया. इस मौके पर भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव व सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उनके कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के छोटे भाई और अपने पति पूर्व वार्ड पार्षद धंनजय सिंह के साथ कार्यालय प्रवेश के दौरान सिंधु देवी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अपनी सीट पर आसीन हुयीं.

इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी. कार्य प्रभार लेने के प्रथम दिन पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नप सभापति सिंधु देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के अधूरे कार्य को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि आज ही प्रभार ली हूँ और सभी संचिकाओं का अवलोकन कर वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास से वंचित लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि विकास की किरण समाज के अंतिम आदमी तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि शहर में विकास की रफ्तार तेज होगी. सिन्धु देवी की कुर्सी के बगल में ही उनके पति धंनजय सिंह भी आसीन हुए. अब, देखने वाली बात होगी कि कभी स्वयं वार्ड पार्षद रह चुके धंनजय सिंह रोजाना अपनी पत्नी के बगल में आसीन होते हैं या पत्नी के भरोसे ही छोड़ देगें नप की राजनीती.

मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, भाजपा उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, सुधीर जायसवाल, चंद्रभान सिंह, प्रशांत दुबे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नंद जी प्रसाद, हीरा लाल सोनी, सुनील कुमार, रंजना श्रीवास्तव, लाडली खातून, रीता सिंह, अंजू सिंह, सुशीला देवी, राजेश श्रीवास्तव, अमित कुमार सोनू, राजेंद्र गुप्ता और नप उपसभापति बबलू साह मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.