सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में प्रांतीय विज्ञान मेला आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में शनिवार को प्रांतीय 16वां प्रांतीय विज्ञान मेला का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन सीवान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओपी राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम बीके शुक्ल, एसके त्रिपाठी न्यायाधीश लोक अदालत, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, प्रदेश सचिव दिलीप कुमार व विद्यालय सचिव अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया.
इस तीन दिवसीय प्रांतीय विज्ञान मेला में बिहार के 22 जिलो से कुल 580 बाल वैज्ञानिकों ने शिरकत करते हुए अपनी विज्ञान कला और आविष्कार की प्रदर्शनी लगायी. वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि विद्या विनय सिखाती है परन्तु गलत कार्यों का विरोध करना भी सिखाती है. उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है लेकिन नकारात्मक उपयोग विनाश का कारण भी बनता है. अत: आवश्यकता है कि सकरात्मक सोच के साथ वैज्ञानिक उपलब्धि हासिल की जाए. उन्होंने बाल वैज्ञानिकों की प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए न्यूटन एवं आर्कमिडीज से आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. वहीं अपर न्यायाधीश बीके शुक्ल ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए अनुशासन आवश्यक है.
इस मौके पर विद्यालय सचिव सुनील दत्त शुक्ल ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया. जबकि प्राचार्य श्रीराम सिंह ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बाल वैज्ञानिको की हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद दिया.
Comments are closed.