सीवान : रेड क्रॉस में मनी मौलाना मजहरूल हक की 156वीं जयंती
सीवान में गुरुवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन में मौलाना मजहरूल हक की 156वीं जयंती मनाई गई.
बता दें कि प्रबंध समिति के सदस्यों ने हिंदू मुस्लिम भाईचारा के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा की. वरीय सदस्य अशोक कुमार गुप्ता ने बताया के मौलाना साहब सीवान जिले की शान है. उन्होंने कहा कि मौलाना ने समाज को प्रेम, भाईचारा, सौहार्द का संदेश दिया. वहीं वरीय अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने मौलाना मजहरूल हक को महा दानवीर बताया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का मुख्यालय सदाकत आश्रम मौलाना मजहरूल हक की जमीन थी, जिसे उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस को दान कर दिया.
इस अवसर पर प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू, प्रबंध समिति के सदस्य वीरेंद्र पांडेय, मल्लिका कुमारी, समाजसेवी विनोद सिंह व बच्चा सिंह आदि उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.