Abhi Bharat

सीवान : धूमधाम से मनी मौलाना मजहरुल हक की जयंती, विधान सभा अध्यक्ष ने मजार पर की चादरपोशी

सीवान में गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने हुसैनगंज के फरीदपुर स्थित उनके मजार पर चादरपोशी की.

बता दें कि हुसैनगंज प्रखंड स्थित फरीदपुर गांव में मौलाना मजहरुल हक का आशियाना है. वहीं पर उनकी और उनके परिवार का मजार भी है. यहां पर हर वर्ष 22 दिसंबर को शासन सत्ता और प्रशासन के लोग आते हैं और उनके मजार पर चादरपोशी करते हैं. उसी कड़ी में आज विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पहुंचे हैं और तमाम लोगों के साथ मौलाना मजहरुल हक के मजार पर चादरपोशी किए.

चादरपोशी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं स्पीकर के नाते इस जगह पर आया हूं और जब तक इस शरीर में जान है तब तक मैं यहां आता रहूंगा और उन्हें याद करता रहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि यहां के विकास के लिए मैं आगे प्रयास करूंगा. इधर, मौलाना मजहरूल हक के प्रपौत्र सद्दाम ने कहा कि शासन-प्रशासन के लोग हर वर्ष सिर्फ 22 दिसंबर को ही याद करते हैं और फिर अगले दिन वह भूल जाते हैं कि जिले में कोई स्वतंत्र सेनानी भी है, जिसका आशियाना है और इसके जन्मदिन को राजकीय सम्मान की तरह मनाया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि नदी का कटाव हो रहा है, अब डर है कि आशियाना कहीं डूब ना जाए, आशियाना कहीं ढह ना जाए. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.