सीवान : नाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामले में मोलेस्टेशन की पुष्टि, पुलिस कर रही दूसरे पक्ष के मेडिकल रिपोर्ट का इंतेजार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां बुधवार के दिन सिसवन के चैनपुर में कोचिंग पढ़ने गयी एक नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना में नया मोड़ आ गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट और पुलिस की अनुसंधान में प्रथम दृष्टया गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि पुलिस को मोलेस्टेशन (छेड़खानी) किये जाने के सबूत मिले हैं.
उधर, मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की. वहीं फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार मामले को लेकर आरोपियों को फांसी अथवा एनकाउंटर किये जाने की मांगों से भरे पोस्ट और कमेंट कर रहे हैं.
इसबीच शुक्रवार को सीवान के एसपी अभिनव कुमार ने एक प्रेसवार्त्ता कर बताया कि मामले को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. उन्होंने बताया कि घटना की महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर भी लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. छात्रा के मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और पुलिसिया अनुसंधान में प्रथम दृष्टया मोलेस्टेशन को पुष्टि हुई है, जिसके आधार पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरे पक्ष का मेडिकल रिपोर्ट नहीं आया है, सही आकलन और वस्तुस्थिति का पता दोनो पक्षों के मेडिकल रिपोर्ट्स के मिलान के बाद ही चल सकता है.
बता दें कि बुधवार को सिसवन के चैनपुर ओपी क्षेत्र स्थित एक निजी कोचिंग में पढ़ने गयी नाबालिग छात्रा के देर शाम तक घर नहीं आने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसे कोचिंग में अर्द्धमूर्च्छित अवस्था में पाया गया. छात्रा द्वारा कोचिंग संचालक समेत कोचिंग के तीन शिक्षकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया गया. जिसके बाद छात्रा को इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह के पोस्ट और कमेंट शुरू हो गए हैं, वहीं लोग चैनपुर से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं एसपी अभिनव कुमार ने जिले की जनता से किसी प्रकार के अफवाह में न पड़ने और अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता और सक्रियता से जांच पड़ताल कर रही है.
Comments are closed.