Abhi Bharat

नालंदा : पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर रालोसपा ने बनाई मानव कतार

नालंदा में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती के मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा बिहारशरीफ के सोहसराय में शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर मानव कतार लगाया गया. जिसमें बेरोजगारों और छात्रों का भरपूर साथ मिला.

बता दें कि जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा के नेतृत्व में लगाए गए इस मानव कतार में राजद और वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता भी अपना समर्थन जताते हुए शामिल हुए. वहीं जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बताया की पूरे जिले के 500 विद्यालयों में यह मानव कतार बनायी गयी है. भारत सरकार की नीति आयोग के अनुसार आज शिक्षा की गुणवत्ता पुरे देश में गिर गयी है. जिससे बिहार के बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. मुख्यमंत्री के गृह जिले होने के बाद भी आमलोगों के लिए कोई भी पुस्तकालय नहीं है. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी है.

उन्होंने कहा कि राजगीर डिग्री कॉलेज में भी प्रोफ़ेसर की बहाली नहीं हुई है. न ही बेंच कुर्सी टेबल प्रैक्टिकल का सामान उपलब्ध है. सिर्फ खानापूर्ति करके कॉलेज खोल दिया गया है. मुख्य मार्ग से कॉलेज पहुचने तक का सड़क भी नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी है. राजगीर डिग्री कॉलेज में सिर्फ तीन प्रोफेसर के सहारे चल रही है. इसके लिए भी हमारी आन्दोलन जारी रहेगी. वहीं दूसरी ओर नौकरी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ गयी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.