सीवान : बड़हरिया में मोबाइल दुकान का ताला काटकर डेढ़ लाख रुपए के मोबाइलों की चोरी
सीवान के बड़हरिया में चोरों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना काल को लेकर जारी लॉकडॉउन का भी चोरो पर कोई असर नहीं पड़ रहा. बीती रात चोरों ने प्रखंड के मुख्य बाजार के कृष्णा मार्केट स्थित थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव निवासी जावेद अख्तर की मोबाइल दुकान का ताला काटकर करीब डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल चुरा लिया.
रविवार की सुबह स्थानीय दुकानदारों ने मोबाइल दुकानदार जावेद अख्तर को दुकान में चोरी होने की सूचना दी. जब दुकानदार जावेद अख्तर दुकान पर पहुंचे तो पाया कि दुकान में के सभी नये और मरम्मत के लिए रखे गए पुराइस मोबाइलों को चुरा लिया गया है. इनमें रेडमी का 15 सेट, रीयल मी का 13 सेट, ओपो का पांच सेट, सैमसंग का तीन सेट, सैमसंग की पैड पांच सेट, नोकिया कीपैड 12 सेट और टेक्नो चार सेट सहित अन्य मोबाइल शामिल हैं.
पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि पिछले लॉकडाउन में भी बड़हरिया के कई दुकानों में चोरी की घटना हुई थी. वहीं अभी इस लॉकडाउन में भी दुकानों में चोरी की घटना शुरू हो गई. इससे बड़हरिया के दुकानदारों में भय का आलम व्याप्त हो गया है और पुलिस के प्रति रोष भी बढ़ रहा है. दुकानदारो ने बड़हरिया पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती को और सख्त करने की मांग की है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.