Abhi Bharat

सीवान : मंडलकारा में बंद मो याकूब खान को एनआईए की टीम ने लिया कब्जे में, सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद ले गई जम्मू-कश्मीर

सीवान से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को एनआईए की टीम ने सीवान मंडल कारा में बंद मो याकूब खान को अपने कब्जे में लेकर जम्मू-कश्मीर ले गई.

बता दें कि मो याकूब खान पिछले छः माह से सीवान मंडलकरा में बंद थे, जो बसंतपुर का रहने वाला है. सोमवार को सीवान आई एनआईए की टीम ने पहले जेल से उसे अपनी हिरासत में लिया फिर सीजेएम कोर्ट में पेशी करने के बाद जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गई. वहीं कैमरे के सामने एनआईए की टीम ने कुछ भी बोलने और बताने से इंकार कर दिया.

एनआईए की टीम याकूब खान को क्यों ले गई, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन कयास लगाया यह जा रहा है कि आज से दो-तीन महीना पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक युवक को आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में एनआईए की टीम ने उठाया था और गिरफ्तार कर उसे जम्मू-कश्मीर ले कर चली गई, उसी की निशानदेही पर याकूब खान की भी गिरफ्तारी एनआईए की टीम ने किया है.

वहीं याकूब खान के अधिवक्ता ने बताया कि हम भी कुछ नहीं जानते हैं. लेकिन, हो सकता है कि उसी मामले में इसकी गिरफ्तारी हुई हो. गौरतलब है कि याकूब खान पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.