सीवान में मीडियाकर्मी में दिखे डेंगू के लक्षण, इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में स्वास्थ्य विभाग के दावों के बीच एक डेंगू का मरीज मिला हैं. और ये मरीज कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक मीडिया कर्मी है. हालाकि लगातार इलाज और परहेज के बाद अब मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
सीवान के एक निजी समाचार टीवी चैनल में काम करने वाले 27 वर्षीय मृत्युंजय सिंह में डेंगू के लक्षण पाए गये. हालाकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मीडियाकर्मी मृत्युंजय सिंह डेंगू के मच्छर के सम्पर्क में सीवान में आये या कही और. कारण कि बीमार पड़ने से पहले वे देवघर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने और जलाभिषेक करने गये थे. मृत्युंजय सिंह के मुताबिक़, उन्हें डेंगू के मच्छर ने देवघर यात्रा के दौरान ही डंसा होगा.
बता दे कि जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर गाँव निवासी मृत्युंजय सिंह एक सप्ताह पहले ही देवघर से जलाभिषेक कर वापस आये थे. इसी दौरान उन्हें तेज ज्वर की शिकायत के बाद अर्द्ध-मुर्च्छित अवस्था में सीवान सदर अस्पताल के आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था. बाद में ब्लड जांच के पश्चात् उनके रक्त में प्लेटलेट्स की कमी पायी गयी. जिसके बाद चिकित्सकों उनमे डेंगू के लक्षण होने की आशंका जाहिर की. मृत्युंजय का प्लेटलेट्स घट कर एक लाख चार हजार हो गया था.
ईश्वर की कृपा और उनके मित्र, सहयोगियों और परिजनों के स्नेह और आशीर्वाद से मृत्युंजय का प्लेटलेट्स एक सप्ताह के अंदर ही डेढ़ लाख से ज्यादा हो चूका है और अब वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है की. जल्द ही वे अपने काम पर लौट आयेगें.
Comments are closed.