Abhi Bharat

युवा राजद नेता मिन्हाज खान हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी राजा खान पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने युवा राजद नेता मिन्हाज खान हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजा खान पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा.

बताया जाता है कि सीवान पुलिस को बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह पुल के पास शुक्रवार की रात कुछ अपराधियों के जमावड़ा की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी सौरव कुमार शाह के निर्देश पर महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में बसंतपुर, गोरेयाकोठी, लकड़ीनवीगंज और भगवानपुरहाट थाना पुलिस ने रात के 10 बजे के करीब छापेमारी की. जहां से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि तीन अपराधी फरार हो गये. पकड़े गए अपराधियों में रहीम हुसैन, गुलाबो उर्फ मो
शहजाद, मो यासिर उर्फ लालू हैं. वहीं फरार होने वालों में राजा खान उर्फ कल्लू मियां, लंबू व पंडित हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी अपराधियों ने गत 29 जुलाई की रात युवा राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फरार होने वालों में हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजा खान भी शामिल है.
You might also like

Comments are closed.