Abhi Bharat

पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने फिर थामा राजद का दामन, सीवान में लालू प्रसाद ने करायी घर वापसी

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को राजद की ओर से घर वापसी सभा का आयोजन हुआ. स्थानीय दरोगा प्रसाद राय कॉलेज कैम्पस में आयोजित इस सभा का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया. जहां राजद से बागी होकर जदयू में शामिल हुए पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने अपनी घर वापसी करते हुए अपने दर्जन भर समर्थको के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की.

वहीं सभा मे लालू प्रसाद ने महागठबंधन तोड़ने के लिए बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम निकला, जिसने गांधी जी की हत्या किया उसी से हाथ मिला लिया. पूरा देश नीतीश कुमार को समझ गयाहै. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरे बिहार का नाखून बाल कटवाने का काम किया है. हम फांसी पर चढ़ जाएंगे लेकिन हार नही मानेंगे.

लालू प्रसाद ने कहा कि 27 अगस्त को हमने रैली बुलाई है. जिसमे नीतीश कुमार भी शामिल होने को कहा था लेकिन नीतीश कुमार चमोकन है. वह सबको ठगता है. मैने उससे कहा कि ताड़ी नही बंद करें लेकिन उसने ताड़ी बंद कर दिया और नीरा बनाने का ढोंग कर रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने चले थे लेकिन नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार को चबा गया.
लालू प्रसाद ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अमित शाह तड़ीपार हुआ था गुजरात मे तब नीतीश कुमार का चाल चरित्र हम पूरा नही जान रहे थे. सिर्फ सुनते थे लेकिन अब हकीकत पता चला. वहीं उन्होंने पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बारे में अपनी सफाई देते हुए कहा कि शहाबुद्दीन को बेल हुआ था तब वे बाहर निकले थे हमने नही निकाला था. इस दौरान दरोगा प्रसाद राय कॉलेज में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.कार्यक्रम में रघुनाथपुर राजद विधायक हरिशंकर यादव और जिला राजद के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के अलावें राजनीति से सन्यास ले चुके शिवानन्द तिवारी भी मौजूद रहे.
You might also like

Comments are closed.