सीवान के बड़हरिया में पंचायती के दौरान मारपीट,चार लोग घायल,दोनों पक्षों के दर्जन भर लोगों पर प्राथमिकी
सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पडरौना गाँव में शुक्रवार को जमीनी विवाद के पंचायती के दौरान दो पक्षो में जमकर मारपीट हुयी जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का स्थानीय पीएचसी में इलाज किया गया. दोनों पक्षो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमे दर्जन भर लोग को आरोपित किया गया है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के पडरौना में शौकत खान के पुत्र पप्पू खान और आदिल सैफ़ी की पत्नी रुखसार खातून के बीच जमीन-विवाद को लेकर पंचायती हो रही थी,उसी क्रम में दोनों पक्षो के बीच जम कर मारपीट जो गई ,जिसमें पप्पू खान लड्डू खाँन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.जिसको लेकर सौकत कहन के पुत्र पप्पू खान ने थाना कांड संख्या 132/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमे पडरौना निवासी आदिल सैफ़ी,अजीमुल सैफ़ी,गोल्डन सैफ़ी व आमिर सैफ़ी को नामजद अभियुक्त बनाया है वही दूसरे पक्ष में आदिल सैफ़ी के पत्नी रुखसाना खातून ने थाना कांड संख्या 133/17 के तहत सौकत खान के पुत्र पप्पू खान,लड्डू खान,गुड्डू खान,अली हुसैन हवारी, तैयब हवारी व जमील हवारी को नामजद अभियुक्त बनाया है. दोनो पक्ष एक दूसरे पर जबरदस्ती जमीन पकड़ने का आरोप लगा रहे है.वही थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
Comments are closed.