Abhi Bharat

सीवान में सड़क दुर्घना में घायल बाईक सवारों के पास से मिली भारी मात्रा में शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

निलेश कुमार 
सीवान के मैरवा थाना पुलिस ने देसी-विदेशी शराब की एक खेप को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों धंधेबाज यूपी से शारब की खेप को बाईक पर लाद सीवान ला रहे थे.
बताया जाता है कि गुरूवार को थाना क्षेत्र के विजयीपुर-तितरा गाँव के पास सीवान-मैरवा रोड पर एक बाईक पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर गिर गये. उसी समय गस्ती पर निकली मैरवा थाना पुलिस की गाड़ी वहां उन्हें देखने गयी. वहां जाने पर पुलिस को बाईक पर लदी शराब दिखी.
जांच क्रम में पाया गया कि बाईक पर बोरे में शराब रखी हुयी है. जिसके बाद पुलिस ने घायल दोनो धंधेबाजो सहित बाईक को अपने कब्जे में ले लिया. बरामद शराब जिसमे से 117 बोतल देशी, दो विदेशी एरिसटोक्रेट व पांच किंग फिसर पाया गया. पकड़े गये दोनो धंधेबाजो ने अपनी पहचान सीवान के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद निवासी विकास कुमार व रजनीश कुमार के रूप में बताया. उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ एक और व्यक्ति था जो लाइनर का कार्य कर रहा था माल उसी का है. दोनों के पास से एक मोबाइल फोन भी जप्त हुआ है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाईनर को पुलिस ने भागने में मदद की थी. वहीं शुक्रवार को पकड़े गये दोनों युवको को उत्पाद विभाग अधिनियम के तहत  न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
You might also like

Comments are closed.